Loading...

 

प्रिय,     

विद्यार्थियों ,

हम इस महाविद्यालय में आपका स्वागत एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है | 

सक्ति नगर वन्यांचल की गंगा , ग्राम्यांचल की यमुना और शहरी अंचल की सरस्वती के मध्य विशिष्ट संगम के रूप में विद्यमान है |  1964 से पहले उच्च शिक्षा के अध्ययन के  क्षेत्र में   किसी भी प्रकार का सुविधा नहीं थी तब 1965 में नगर पालिका द्वारा इस महाविद्यालय की   स्थापना की गई , जिसे 1968 में नगर पालिका ने वर्तमान संस्थापक अध्यक्ष राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को सौप दिया |  तभी से इस महाविद्यालय का संचालन सक्ति शिक्षण समिति के द्वारा आज पर्यन्त तक किया जा रहा है |  प्रारंभ में जहां छात्र /छात्राओं की संख्या 123 थी , वही आज बढ़कर 812 है | 

यह महाविद्यालय विकास के सोपानो  को  पार करता हुआ इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चूका है, इस महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के साथ -साथ स्नातकोत्तर (हिन्दी, राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र ) की कक्षाएं संचालित है |  यहाँ सुसज्जित ग्रंथालय है , जहाँ 9482  पुस्तके है |  साथ ही महाविद्यालय से लगा हुआ खेल का मैदान एवं

इंडोर, बैडमिंटन भी उपलब्ध है यहाँ का क्रीड़ा विभाग भी सक्रिय है यहाँ से छात्र /छात्राए निरंतर अनन्तर जिला/ राज्य /विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते है,  महाविद्यालय विभिन्न स्तर के खेल भी आयोजित करता है/  IQAC भी छात्र /छात्राओं का निरंतर मार्ग दर्शन करती है |  एवं महिला सेल छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है|  

महाविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक तथा प्रवेश प्राप्त समस्त छात्र /छात्राओं के लिए महाविद्यालय का Web Side अत्यंत उपयोगी होगा |  इस Web Side में अध्य्यन , अद्यापन, शुल्क आदि सभी जानकारियाँ उपलब्ध रहेगी | इस Web Side का उद्देश्य महाविद्यालय के नियमो शैक्षणिक अशैक्षणिक गतिविधियों से छात्र छात्राओं को जानकारी से अवगत करना है तथा यह आशा की जाती है कि वे सभी नियमो का भली -भांति  पालन करेंगे | इस महाविद्यालय का उद्देश्य यहाँ अध्यनरत छात्र /छात्राओं का नैतिक, चारित्रिक एवं सार्वगीण विकास कर उन्हें स्वावलम्बी एवं देश के प्रति कर्तव्य निष्ठ बनाना है |  

 

डॉ. शालू पाहवा  (प्राचार्य )
J.L.N. DEGREE COLLEGE SAKTI